रायबरेली:लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर त्रिपुला चौराहे के पास पराग दूध डेयरी से रतापुर में प्रगतिपुरम कॉलोनी तक लगभग 3 किलोमीटर फ्लाईओवर बनने का प्रस्ताव पास होते ही हाइवे के किनारे बने मकान मालिकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस फ्लाईओवर का निर्माण रोकने की मांग की थी. लेकिन, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस फ्लाईओवर निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिससे परेशान होकर मकान, दुकान और शहर बचाव संघर्ष समिति के लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह के आवास पर पहुंचकर मुलाकात किया. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपकर विधायक से फ्लाईओवर का निर्माण रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई.
गौरतलब है कि, रायबरेली के त्रिपुला चैराहे से प्रगतिपुरम कॉलोनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव पास कर चुका है. जिसके लिए जमीन की नपाई भी हो चुकी है. फ्लाईओवर निर्माण के लिए सैकड़ों लोगों के मकान और दुकान तोड़ने की बात कही जा रही है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने सदर विधायक अदिति सिंह से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.