रायबरेली: जिले में लॉकडाऊन-3 के शुरू होते ही केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर शराब की दुकानें खुल गई हैं. शराब की दुकानें जैसे ही खुली लोगों की भारी भीड़ शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़ी, लेकिन दुकानदार के समझाने पर लोग सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए खरीदारी करने लगे. इस दौरान भीड़ घटने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही थी.
रायबरेली में खुली शराब की दुकानें, उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरकार के दिशा निर्देश पर शराब की दुकानें खुल गई हैं. लॉकडाउन की शुरुआत 25 मार्च से होने के साथ ही जिले में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं. इस दौरान शराबी शराब की खरीदारी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार थे, लेकिन उन्हें शराब नहीं मिल रहा था.
लॉकडाउन की शुरुआत 25 मार्च से होने के साथ ही जिले में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं. इस दौरान शराबी शराब की खरीदारी के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार थे, लेकिन उन्हें शराब नहीं मिल रहा था. सोमवार को जैसे ही आबकारी के आदेश के बाद इन दुकानों का शटर उठा लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हालांकि दुकानदार के समझाने के बाद लोग दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खरीदारी करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी. जिलाधिकारी ने इन दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने का आदेश दिया है और इस दौरान लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश भी दिया है.