उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की स्लेप डालते वक्त हादसा, करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलसे - रायबरेली 6 लोगों को लगा करंट

यूपी के रायबरेली में निर्माणाधीन मकान की स्लेप डालते वक्त हादसा हो गया. स्लेप डालने आयी मशीन में बिजली का तार छू जाने से करीब आधा दर्जन मजदूर झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलसे
करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलसे

By

Published : Jul 13, 2021, 3:58 PM IST

रायबरेली :सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मोहल्ले के एक निर्माणधीन मकान की स्लेप डालते वक्त हादसा हो गया. दरअसल, आज निर्माणधीन मकान का लिंटर पड़ना था. इसके लिए मशीन आई हुई थी. एक दर्जन से ज्यादा मजदूर भी मौके पर मौजूद थे.

आपरेटर ने जब मशीन सेट कराना शुरू किया, उसी समय मशीन में बिजली का तार छू गया. इससे मशीन को पकड़े हुए आधे दर्जन से ज्यादा मजदूर झुलस गए. आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी व कोतवाल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मामले की जानकारी ली.

करंट की चपेट में आने से 7 मजदूर झुलसे

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर में निर्माणाधीन मकान पर आज स्लेप डाली जानी थी. इसके लिए किराये की मशीन बुलाई गई थी. मशीन संचालक अपने साथ स्लेप डालने के लिए एक दर्जन मजदूरों को जगतपुर थाना क्षेत्र के मोहंगवा गांव से लेकर मौके पर पहुंचा. स्लेप डालने के लिए संचालक ने मजदूरों से मशीन को सही जगह लगाने के लिए धक्का लगवाना शुरू किया. इसी बीच मशीन में ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाईटेंशन तार छू गया. इससे बड़ी तेज चिंगारी निकली और पूरी मशीन में करंट दौड़ गया. जब तक मजदूर कुछ समझ पाते उन्हें बिजली का तेज झटका लगा और करीब सात मजदूर झुलस गए.

इसे भी पढे़ं-जौनपुर: बरातियों से भरी कार और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

करंट लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई. आस पास के लोगों की मदद से मजदूरों ने अपने घायल साथियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां मौजूद चिकित्सक व उनके अधीनस्थों ने घायलों का ईलाज शुरू कर दिया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी व कोतवाल अस्पताल के बर्न वार्ड पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ जेके लाल ने बताया कि कुछ लोगों को ईलाज के लिए लाया गया है. ये लोग मकान की छत डालने गए थे, इसी वक्त बिजली के करंट की चपेट में आ गए. सभी का ईलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details