उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत - raebareli news in hindi

रायबरेली जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव की है, जहां मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था और जेसीबी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण

By

Published : Apr 8, 2021, 4:54 PM IST

रायबरेली:गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में जेसीबी के हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव की है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह है पूरा मामला
दरअसल, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में ईंट-भट्ठे के लिए मिट्टी की खुदाई चल रही थी. मिट्टी की खुदाई के लिए ऊंचाहार तहसील के जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव निवासी उमेश कुमार अपने साथी संदीप कुमार के साथ किशुनदासपुर गांव के निकट मिट्टी खोदने जा रहा था. इस दौरान जेसीबी खेत के निकट पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. घटना के दौरान ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन हेल्पर संदीप कुमार करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-लड़की पर तेजाब फेंकने वाले को आजीवन कारावास, 50 हजार जुर्माने की सजा

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन तार बहुत दिनों से पड़ा हुआ था. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यदि कार्रवाई की गई होती तो यह घटना नहीं होती. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details