रायबरेली:गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में जेसीबी के हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव की है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में ईंट-भट्ठे के लिए मिट्टी की खुदाई चल रही थी. मिट्टी की खुदाई के लिए ऊंचाहार तहसील के जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव निवासी उमेश कुमार अपने साथी संदीप कुमार के साथ किशुनदासपुर गांव के निकट मिट्टी खोदने जा रहा था. इस दौरान जेसीबी खेत के निकट पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. घटना के दौरान ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन हेल्पर संदीप कुमार करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.