रायबरेली: जिले में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को शासन के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किसान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कृषि विभाग के अलावा अन्य सभी संबंधित विभागीय प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे. किसानों ने बैठक में बिजली रोस्टर से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इस दौरान किसानों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को मौके पर ही आला अधिकारियों के सामने रखा गया.
- जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया.
- इस बैठक में किसानों द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं को किसानों द्वारा उठाया गया.
- इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की तीसरी किस्त में हो रही देरी पर भी कृषकों ने अधिकारियों को अवगत कराया.
- विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी ने बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.