उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो बेटा अपने पिता को सम्मान न दे सका, वो जनता को क्या सम्मान देगा: केशव प्रसाद मौर्य

रायबरेली में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. यही कारण है कि यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी डेरा डाले बैठे हैं. वहीं, जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दीन शाह गौरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ऊंचाहार की जनता से वादा किया कि अगर क्षेत्र में भाजपा को जीत मिलती है तो यहां विकास के हर काम को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा.

up,raebareli,political,visual,byte  Rae Bareli latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  जो बेटा अपने पिता को सम्मान न दे सका  वो जनता को क्या सम्मान देगा  केशव प्रसाद मौर्य  Keshav Prasad Maurya  targeted Akhilesh in Unchahar  Unchahar in Rae Bareli  रायबरेली में चौथे चरण मतदान  ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ऊंचाहार की जनता से वादा  भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य
up,raebareli,political,visual,byte Rae Bareli latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 जो बेटा अपने पिता को सम्मान न दे सका वो जनता को क्या सम्मान देगा केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya targeted Akhilesh in Unchahar Unchahar in Rae Bareli रायबरेली में चौथे चरण मतदान ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ऊंचाहार की जनता से वादा भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य

By

Published : Feb 19, 2022, 12:22 PM IST

रायबरेली:रायबरेली में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. यही कारण है कि यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी डेरा डाले बैठे हैं. वहीं, जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दीन शाह गौरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने ऊंचाहार की जनता से वादा किया कि अगर क्षेत्र में भाजपा को जीत मिलती है तो यहां विकास के हर काम को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के मौजूदा विधायक पर भी जमकर हमले किए.

आगे उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में बिजली जाती नहीं है. हमने विकास को तवज्जो दिया और मौजूदा विधायक ने उस विकास को आप तक पहुंचने नहीं दिया. अब समय आपका है. प्रत्याशी के रूप में नहीं अपने बेटे के रूप में अमरपाल मौर्य को अपना समर्थन दीजिए.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ें - दो चरणों के मतदान के बाद हो गया साफ, फिर आ रही भाजपा सरकार: दिनेश शर्मा

वहीं सभा के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो बेटा अपने बाप को सम्मान न दे सके, वो जनता का क्या सम्मान करेगा. उनके विधायकों से भला कोई क्या आशा कर सकता है.

उन्होंने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार के आते ही हमने विकास पर जोर देने के साथ ही और माफियाराज को खत्म करने का काम किया. ऐसे में मैं ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि आप सभी अपने मत का प्रयोग करें और अपने करीबी बेटे को जिताकर विधानसभा भेजे, ताकि यहां विकास हो सके. इधर, भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने मौजूदा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें विकास कार्य के लिए बाधक करार दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details