उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: आदित्य के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर करणी सेना सड़क पर उतरी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में छात्र आदित्य प्रताप के हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने एक बार फिर प्रदर्शन किया. करणी सेना ने कैंडल मार्च भी निकाला. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की और कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए.

आदित्य हत्याकांड मामले को निकाला गया कैंडल मार्च

By

Published : Oct 16, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: बीते 9 अक्टूबर को डी. फार्मा के छात्र आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि के साथ मारपीट हुई थी और फिर हत्या कर दी गई थी. प्रशासन के इस मामले में कड़ा रुख न अपनाने पर करणी सेना एक बार फिर सड़कों पर उतर आई. शहर के शहीद चौक पर देर शाम भारी संख्या में करणी सेना के समर्थकों के अलावा मृतक के परिजन और परिचित भी मौजूद रहे. आदित्य की हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंधेरा होने पर कैंडल मार्च भी निकाला.

करणी सेना ने प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च.
आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रवि के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही पुलिस द्वारा कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन इस हत्याकांड का अहम किरदार ढाबा संचालक सुरेश यादव का पुत्र अर्जित यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए करणी सेना ने गिरफ्तारी न होने पर आर-पार की लड़ाई की बात कही है. करणी सेना ने मृतक के परिजनों के लिए विशेष मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.

इसे भी पढ़ें:- रायबरेलीः आदित्य हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 7 गिरफ्तार

निकाला कैंडल मार्च और मांगा न्याय

करणी सेना ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मृतक रवि के परिजनों को 5 करोड़ की सहायता राशि के अलावा पारिवारिक सदस्यों को वाई प्लस सुरक्षा देने के साथ ही शस्त्र का लाइसेंस भी स्वीकृति किए जाने की मांग की है. शहर के व्यस्तम चौराहों में से एक डिग्री कॉलेज चौराहा पर स्थित शहीद चौक में हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा.

सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझाते दिखे और दोषियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई किए जाने की बात कही. अंधेरा होने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 'जस्टिस फॉर आदित्य' के बैनर-पोस्टर लेकर कैंडल मार्च निकाला. वहीं पुलिस द्वारा धारा 144 लगाए जाने की दलील देते हुए सभी से प्रदर्शन समाप्त किए जाने की अपील की गई.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details