उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में खुला काढ़ा कैफे, ग्रामीणों की बढ़ाएगी इम्यूनिटी - रायबरेली में खुला पहला काढ़ा कैफे

यूपी के रायबरेली जिले में कवि पंकज प्रसून ने कोरोना से निपटने और लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोहड़ा गांव में काढ़ा कैफे की शुरुआत की है. जिले में उनके द्वारा कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है.

रायबरेली में खुला पहला काढ़ा कैफे
रायबरेली में खुला पहला काढ़ा कैफेरायबरेली में खुला पहला काढ़ा कैफे

By

Published : Jun 7, 2021, 5:26 AM IST

रायबरेली:जिले के लालगंज तहसील में काढ़ा कैफे का शुभारंभ किया गया है. सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन कोरोना और इम्यूनिटी को देखते हुए अंतर्राट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके क्षेत्र के निवासी कवि और लेखक पंकज प्रसून ने इस कैफे का शुभारंभ लोहड़ा गांव में किया है. वहां पहले से ही उनके द्वारा कोविड केयर केंद्र चलाया जा रहा है.

कवि पंकज प्रसून ने कोरोना से निपटने और लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा कैफे की शुरुआत की है.


लोगों की मदद कर रहे कवि पंकज प्रसून

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश से लेकर प्रदेश तक हाहाकार मचा रखी थी. कवि पंकज भी अप्रैल माह में कोविड के शिकार बने और स्वस्थ होते ही उन्होंने अपने गांव और आस पास के ग्रामीणों को इस महामारी से बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. उन्होंने स्वयं 17 बार रक्त दान दिया और उसके बाद अपने पैसों से लोगों की मदद करते रहे, लेकिन जब उन्हें लगा कि अभी और मदद की जरूरत है तो उन्होंने कवि डॉ कुमार विश्वास,सोनू सूद से मदद मांगी. उन्होंने भी इन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और कोरोना किट देकर इनकी सहायता की. हाल ही में भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी भी इनके अभियान में जुड़ गईं.

काढ़ा कैफे पर मौजूद महिलाएं
जिले के कई विकासखंडों में कवि पंकज प्रसून ने कोविड केयर केंद्र बनाए, जहां ऑक्सीजन से लेकर मरीज की जरूरत की सभी दवाईयां मौजूद हैं. इन्होंने अपने अभियान की शुरुआत 7 ग्राम सभाओं के 32 गांवों से की थी, लेकिन अब उनका लक्ष्य और लोगों की मदद करने का है. इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को लालगंज तहसील के लोहड़ा गांव में संचालित कोविड केयर केंद्र में काढ़ा कैफे की शुरुआत की. इस बीच उन्होंने ग्रामीणों को काढ़ा पीने के फायदे भी बताए.फोन पर कवि पंकज प्रसून ने बताया कि अभी देश मे तीसरी लहर आने की चर्चा जोरों पर है. इसलिए अभी से उससे निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. काढ़ा पीने से लोगों की इम्यूनिटी बढ़ेगी, जिससे वे कोरोना को हरा सकेंगे. इस कैफे की शुरुआत अभी और जगह भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details