रायबरेली: कोरोना से बचाव को लेकर घोषित किए गए देशव्यापी लॉक डाउन के दूसरे चरण में जिला कारागार का जायजा लेने पहुंचे जनपद के न्यायाधीश. उनके साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. उन्होंने इस घातक बीमारी से बचाव को लेकर बेहद सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया.
रायबरेली में जिला कारागार के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जज - lockdown
कोरोना से बचाव को लेकर घोषित किए गए देशव्यापी लॉक डाउन के दूसरे चरण में जिला कारागार का जायजा लेने पहुंचे जनपद के न्यायाधीश. उनके साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. उन्होंने इस घातक बीमारी से बचाव को लेकर बेहद सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया.
दरअसल जेल परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर सभी एहतियात बरते जाने के दावे जेल प्रशासन करता रहा है. औचक निरीक्षण के मकसद से जनपद के न्यायाधीश अनूप गोयल की अगुवाई में डीएम शुभ्रा सक्सेना व एसपी स्वप्निल ममगेन जेल पहुंचे थे. इस दौरान जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. हालांकि निरीक्षण के बाद अधिकारी जेल की व्यवस्था से कुल मिलाकर संतुष्ट दिखे.
जेल परिसर का निरीक्षण करने व जेलर समेत अन्य लोगों को जरुरी दिशा निर्देश देने के बाद जिला जज समेत प्रशासनिक अमला बाहर निकला. निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी जेल परिसर के बाहर मौजूद रहा.