रायबरेली: जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर 4 कंपनियों ने छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए निर्धारित मापदंडों पर परखा. बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने को सरकार अपनी प्राथमिकताओं में शुमार करती रही है और इसी क्रम में सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन लगभग हर माह किया जाता रहा है.
सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन. इसे भी पढ़ें- अब ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, बेसहारा पशुओं को पालने पर सरकार देगी पैसे
जिला सेवायोजन अधिकारी डी पी सिंह ने बताया कि करीब 350 पदों की रिक्तियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 4 कंपनियों ने इस रोजगार मेले में शिरकत की है. 350 पदों के सापेक्ष 500 से ज्यादा छात्रों द्वारा पंजीकरण कराएं जाने की जानकारी देते डी पी सिंह कहते है कि साक्षात्कार के अलावा डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में की जा रही है.
कंपनी गुजरात के कच्छ क्षेत्र की नामी कंपनियों में शुमार है, जिसमें करीब 15 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं.
-विक्रम, प्रतिनिधि, वेलस्पन इंडिया