रायबरेली:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. जिले में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निगमीकरण के विरोध में विगत कई महीनों से रेल कोच कारखाने के कर्मचारी और रेलवे यूनियनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
लोकतंत्र में जब सरकार जिद पर हो तब आंदोलन ही एक मात्र होता है रास्ता: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अजय कुमार लल्लू का कहना है कि उद्योगपतियों को फायदा देने के मकसद से सरकार एमसीएफ का निजीकरण कर रही है.
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रायबरेली का रुख किया था. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला. अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार को निगमीकरण और निजीकरण भूलकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी.
रेल कोच कारखाना सोनिया गांधी की देन
अजय कुमार लल्लूने कहा कि रेल कोच कारखाने को सोनिया गांधी द्वारा रायबरेली की जनता को सौगात के स्वरूप दिया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र के विकास के मकसद से कांग्रेस शासनकाल में इस कारखाने को लगाया गया था, लेकिन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदे के लिए सरकार इसके निगमीकरण पर उतारु है. कांग्रेस किसी भी सूरत में इसे होने नहीं देगी.
लल्लू दावा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगा. भले ही इसके बदले में उन्हें लाठियां खानी पड़े या जेल जाना पड़े.
4 दिसंबर को योगी सरकार के खिलाफ होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आगामी 4 दिसंबर को सूबे की योगी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होगा. उनका कहना है कि गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. प्रदेश के गन्ना किसानों का करीब 34 सौ करोड़ रुपए बकाया होने के बावजूद भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादों को भूल चुकी है. यहीं कारण है कि उत्तर प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. सरकार पराली जलाने के आरोप में किसानों को जेलों में डालने का काम कर रही है. महंगाई समेत तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार के असली चेहरे को बेनकाब करेगी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ः गरीबों को 'आयुष्मान' देने वाली योजना पर माननीयों का नाम!