लखनऊः प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग गांव के 6 लोगों की मौत के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं विभाग ने अगले आदेश तक रायबरेली और उसके आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की अनुमति दी है. अबतक आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी समेत 9 पुलिस और आबकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि सरकार ने निर्देश दिया है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग को सभी जिलों में अवैध शराब के स्त्रोत की जांच करने के सख्त आदेश दिए हैं.
रायबरेली शराब कांड में अबतक 9 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. जिनमें
पुलिस विभाग
1. नारायण कुमार कुशवाहा, एसएचओ महाराजगंज.
2. राजकुमार, चौकी प्रभारी, धुलवासा.
3. रत्नेश कुमार राय, पुलिस कांस्टेबल.
4. ब्रजेश कुमार यादव, पुलिस कांस्टेबल.
5. शिवनारायण पाल, पुलिस कांस्टेबल.
6. विजय राम, पुलिस कांस्टेबल.