अमेठी: पुलिस ने विधायक पर स्याही फेंकने वाले को भी हिरासत में ले लिया है.
आप विधायक पर फेंकी गई स्याही, बोले- 'योगी की मौत निश्चित है'
16:15 January 11
पुलिस ने विधायक पर स्याही फेंकने वाले को भी हिरासत में लिया.
14:06 January 11
पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
स्याही फेंके जाने से गुस्साए सोमनाथ भारती ने योगी सरकार पर इसका आरोप लगाया है. इसके साथ ही सोमनाथ भारती ने यहां तक कह दिया कि 'योगी की मौत निश्चित है'. इस दौरान सोमनाथ भारती एक पुलिसकर्मी से बात करते हुए स्याही फेंकने वालों के साथ मिले होने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना है कि यह सब आप लोगों की मिलीभगत से किया जा रहा है. साथ ही वह कह रहे थे कि 'योगी से कह दो यह सब करने से कुछ नहीं होगा'.
12:40 January 11
सोमनाथ भारती पर फेंकी स्याही
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में अपने पैर जमाने और राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. इसी के चलते उसके नेताओं की सरगर्मी प्रदेश में लगातार दिखाई दे रही है. इसी के चलते रविवार को मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके पहले वह अमेठी में बयान दे चुके थे कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे. उनके इस बयान से भाजपाइयों में नाराजगी थी. वहीं पुलिस ने विधायक पर स्याही फेंकने वाले को भी हिरासत में ले लिया है.
वहीं आज सोमवार को जब वह रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस जाने के लिए निकले, तो सदर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्हें जाने से रोका. इसी बीच पुलिस की मौजूदगी में अराजक तत्वों ने उन पर स्याही फेंक दी. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी वह वहां से फरार हो गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बाद में पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के बीच अमेठी भेजा.