रायबरेली : सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में इंदिरा की जयंती पर विशेष आयोजन की तैयारी है. यहां कांग्रेसी पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार यानी 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की जयंती है.
एकत्रित हुए कांग्रेसी
कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय तिलक भवन में बुधवार को ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए. सबने मिलकर आयोजन को सफल बनाने के लिए योजना बनाई.
103वीं जयंती भव्य बनाने की तैयारी
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी रायबरेली से सांसद भी रही हैं. यहां से उनका गहरा लगाव था. गुरुवार को उनकी 103वी जयंती है. यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उनसे जुड़े कार्यक्रम को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है.
धूमधाम से होगा कार्यक्रम
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती गुरुवार को रायबरेली में धूमधाम से मनाई जाएगी. जनपद के सभी 15 ब्लॉकों में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है.
गरीबों को कराया जाएगा भोजन
कार्यक्रम के दौरान जिले के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाएंगे और आमजन से रुबरु होंगे. गरीबों को भोजन कराने की भी तैयारी है. साथ ही फलों के पैकेट व कंबल वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है.
पार्टी कार्यालय पर सभा
पार्टी कार्यालय में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में सभा होगी. रायबरेली के विकास में और यहां के लोगों में से पूर्व प्रधानमंत्री का गहरा लगाव था.
रायबरेली से रहा है गहरा नाता
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी रायबरेली से लोकसभा सदस्य के रूप में गई थीं. उनसे पूर्व फिरोज़ गांधी और उनके बाद उनके परिवार से सोनिया गांधी भी रायबरेली की सांसद रही हैं.