रायबरेली : कहते हैं प्रेम में पागल शख्स कुछ भी कर गुजरता है. यह बात सच होती दिखाई दी रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में. जब प्रेमिका को शादी के लिए मनाने आए प्रेमी ने प्रेमिका के इंकार के बाद उसके ही दरवाजे पर ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. देखते ही देखते युवक आग की लपटों से घिर गया. यह नजारा देख गांव में अफरातफरी मच गई. युवक गंभीर रूप से झुलसकर वहीं गिर पड़ा और तड़पने लगा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने झुलसे प्रेमी को जिला अस्पताल पहुचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शादी करने के लिए तैयार नहीं थी युवती
युवक धीरज हरदोई का निवासी है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती ऊंचाहार की युवती से हो गई. दोनों में प्रेम संबंध बन गए. सोशल मीडिया पर प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका युवक से किनारा करने लगी. जिसपर धीरज परेशान हो गया. धीरज युवती से शादी करना चाहता था. उसे लगातार प्रेम की कसमें याद दिलाता रहा. जब वह नहीं मानी तो बुधवार को सीधे युवती के घर पहुंच गया.