उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो उसी के दरवाजे पर प्रेमी ने लगा ली आग, अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर

रायबरेली में प्रेमिका के शादी से इंकार पर प्रेमी ने खुद को आग लगा (boyfriend sets himself on fire) ली. युवक की हालत गंभीर है. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से जरिए हुई थी. यहीं से प्रेम परवान चढ़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 8:36 PM IST

रायबरेली में प्रेमी ने प्रेमिका के घर के बाहर आग लगा ली.

रायबरेली : कहते हैं प्रेम में पागल शख्स कुछ भी कर गुजरता है. यह बात सच होती दिखाई दी रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में. जब प्रेमिका को शादी के लिए मनाने आए प्रेमी ने प्रेमिका के इंकार के बाद उसके ही दरवाजे पर ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. देखते ही देखते युवक आग की लपटों से घिर गया. यह नजारा देख गांव में अफरातफरी मच गई. युवक गंभीर रूप से झुलसकर वहीं गिर पड़ा और तड़पने लगा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने झुलसे प्रेमी को जिला अस्पताल पहुचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शादी करने के लिए तैयार नहीं थी युवती

युवक धीरज हरदोई का निवासी है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती ऊंचाहार की युवती से हो गई. दोनों में प्रेम संबंध बन गए. सोशल मीडिया पर प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका युवक से किनारा करने लगी. जिसपर धीरज परेशान हो गया. धीरज युवती से शादी करना चाहता था. उसे लगातार प्रेम की कसमें याद दिलाता रहा. जब वह नहीं मानी तो बुधवार को सीधे युवती के घर पहुंच गया.

युवती ने कर दिया इंकार तो उठा लिया आत्मघाती कदम

बताते हैं कि युवती के घर पहुंचे धीरज शादी करने की बात कही. लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं थी. इस पर धीरज बार-बार शादी का दबाव बनाने लगा. प्रेमिका के मना करने पर उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. ये देख गांव में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने धीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में ससुराल पहुंचकर पति ने गंडासे से काट डाले पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : बेटे ने देख लिया था प्रेमी के साथ, मां ने रच डाली रास्ते से हटाने की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details