रायबरेली :जनपद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. मारपीट में एक अधेड़ की जान चली गई. मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव का बताया जा रहा है. यहां राम सेवक व श्यामलाल में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.
गुरुवार सुबह खेतों में पानी लगाने को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. पहले तो गाली गलौज हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया. लाठी-डंडे चलने लगे. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. यह देख हमलावर वहां से फरार हो गए. ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो राम सेवक लहुलुहान हालत में खेत में पड़े थे.
रायबरेली में जमीनी विवाद में चलीं लाठियां, अधेड़ की मौत आनन-फानन इलाज के लिए सीएचसी हरचंदपुर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की. इसी दौरान परिजन हंगामा करने लगे. वे शव को लेकर जा रहे टेंपो के सामने लेट गए. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पीएम हाउस के लिए भेजा. इस बीच सीएचसी में भी अफरा-तफरी मची रही.
यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
क्या है मामला
बताया जाता है कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव निवासी राम सेवक व श्यामलाल आपस में पट्टीदार हैं. इनके बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. आज जब रामसेवक अपने खेतों में पानी लगा रहा था, उसी समय श्यामलाल अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और राम सेवक से भिड़ गया. अचानक उन लोगों ने लाठी डंडों से प्रहार शुरू कर दिया.
पहले तो राम सेवक ने उनको रोकना चाहा लेकिन वो विफल रहा. राम सेवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े. ये देख हमलावर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने राम सेवक की गंभीर हालत देख इसकी सूचना परिजनों को और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी हरचंदपुर ले गए. यहां उसकी मौत होते ही सन्नाटा पसर गया.
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी. इससे परिजन आक्रोशित हो गए. हंगामा करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर चार लोगों को नामजद कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.