उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, लाखों की अवैध शराब बरामद

यूपी के रायबरेली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने अवैध शराब से भरी ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पकड़ा गया चालक

By

Published : Jan 6, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:जनपद के त्रिपुला चौराहे पर पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक से 242 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते एएसपी.
  • रायबरेली की सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की पेटियों से भरी हुई एक डीसीएम को पकड़ा है.
  • ट्रक में 242 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत 16 लाख रुपये है.
  • यह अवैध शराब हरियाणा से बिहार बिकने के लिए ले जाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें -सोनभद्र: 14 लाख की 800 पेटी अवैध शराब की गई नष्ट

मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
जिले की सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर से अवैध शराब बिकने के लिए ले जाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर 5 जनवरी को पुलिस ने त्रिपुला चौराहे पर चेकिंग लगाकर एक डीसीएम को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें 242 पेटी अवैध शराब मिली. डीसीएम चालक मोटाराम राजस्थान का निवासी है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चालक से पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. डीसीएम शराब व्यवसायी की बताई जा रही है. पुलिस ने बरामद शराब की बाजारी कीमत 16 लाख रुपये बताई है. एएसपी नित्यानन्द रॉय ने बताया कि चालक से कुछ सबूत मिले हैं, जिसकी सहायता से इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details