रायबरेली:सोमवार को जिले की लालगंज पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. जिले बछरांवा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक को रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद हुई. ट्रक में मौजूद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बरामद शराब की कीमत 35 लाख बताई जा रही है.
रायबरेली: STF ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार - 35 lakh illegal liquor recovered
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से पुलिस ने 4740 लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 35 लाख बताई जा रही है.
बता दें कि जिले से अवैध शराब की तस्करी लंबे समय से हो रही थी. पुलिस ने कई बार अवैध शराब को जब्त की थी, लेकिन उसके बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा. सोमवार को एसटीएफ के साथ जिले की लालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बछरांवा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास से एक ट्रक को रोका और जब उसकी तलाश ली. पुलिस को तालाशी में ट्रक से 4740 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य 35 लाख बताया जा रहा है.
ट्रक में मौजूद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब पंजाब से बिहार के आरा जिले ले जाई जा रही थी. एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 4740 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ट्रक भी पकड़ लिया गया है.