उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी पर चला बुलडोजर - कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी पर अवैध निर्माण ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार तड़के प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी की विवादित जमीन पर बने निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया. सुबह उजाला होने से भी पहले इस तरह कार्रवाई कई संकेत दे रही है.

ध्वस्त निर्माण
ध्वस्त निर्माण

By

Published : Dec 16, 2020, 8:56 AM IST

रायबरेलीःजिले में स्थित कमला नेहरु एजुकेशनल सोसाइटी की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था. यहां के निर्माण के अवैध बताते हुए बुधवार तड़के प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिए. हालांकि सुबह उजाला होने से भी पहले, अंधेरे में यह कार्रवाई होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

ध्वस्त निर्माण

सुबह 4 बजे चला बुलडोजर
जिले के सिविल लाइन्स चौराहे के नज़दीक कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी की विवादित जमीन पर जिला प्रशासन ने बुधवार तड़के बुलडोज़र चलवा दिया. बीते कुछ महीनों से लगातार यह मसला सुर्खियों में था. लगातार प्रशासनिक अमला करीब 40 वर्षों से ज्यादा समय से रह रहे कब्जेदारों से यह भूखंड खाली कराने के प्रयास में था. हालांकि जिला प्रशासन की यह दलील थी कि कार्रवाई कोर्ट के आदेश के तहत की गई है पर अंधेरे में जिस तरह से इसको अंजाम दिया गया यह पूरे मामले में लंबी तैयारी और प्रशासन के ऊपर गहरे दबाव की ओर इशारा करता है.

रात से थी तैयारी
जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे के आसपास अचानक से अंधेरे में प्रशासन के बुलडोजर कब्जेदारों की दुकानों पर चलने लगे. हालांकि देर रात से पूरे इलाके में प्रशासनिक गहमा-गहमी दर्शा रही थी कि प्रशासन बड़ी कार्रवाई की फिराक में है. इसी को लेकर कुछ कब्जेदार परिवार समेत मौके पर भी पहुंच गए थे पर
एडीएम प्रशासन राम अभिलाष और एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जेदारों को बेदखल किया गया. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है. हालांकि इस बाबत कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है और फिलहाल प्रशासन व पुलिस की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details