रायबरेली:जनपद में अवैध शराब का जखीरा मिलने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. मिल एरिया पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक पिकअप की तलाशी ली. इस दौरान उसमें अवैध शराब की 119 पेटियां बरामद हुई, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
119 पेटियां 119 पेटियां अवैध शराब बरामद
जिले में काफी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बुधवार की रात गश्त पर निकले मिल एरिया इंचार्ज को सूचना मिली कि छजलापुर के पास एक पिकअप गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी है. पुलिस के नजदीक जाते ही गाड़ी पर सवार दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा. पिकअप की तलाशी में पुलिस को 119 पेटियां अवैध शराब की मिली जोकि अमावा बिकने के लिए ले जाई जा रही थी. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि फरार आरोपी राजू व नान्हू है, जो अवैध शराब के कारोबारी है. फिलहाल पुलिस ने मामले में फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.