रायबरेली:पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा अपराध रुकने का नाम नही ले रहे हैं. आए दिन पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर पत्नियां थानों में गुहार लगाती दिख जाती हैं. वहीं रायबरेली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत पति ने अपनी पत्नि को जमकर पीटा.
हैवान बना पति, भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को पीटा - पति ने पत्नी को जमकर पीटा
रायबरेली जिले में पत्नी के साथ हुए विवाद पर पति ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा. यही नहीं पत्नी को पीटने के बाद जान से मारने की कोशिश भी की.
मामले की जानकारी देती पीड़िता
पति ने पत्नी को जमकर पीटा
- मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौबारा का है.
- जहां एक पति का पत्नी से विवाद हो गया.
- नशे में धुत बबलू नाम के युवक ने पत्नी फूलमती को अपने भतीजे कमलेश के साथ मिलकर जमकर पीटा.
- पीटने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो रस्सी से पत्नी का गला कस दिया.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
- पत्नी को मरे हालात में समझकर वह वहां से चला गया.
- आसपास के लोगों की सूचना के बाद मौके पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए.
- परिजनों ने पीड़ित महिला को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जंहा उसका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST