रायबरेली:यूपी के रायबरेली जिले में बीती रात कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए. पीड़िता के कहने पर मोहल्लेवासियों ने एक आदमी को पकड़ लिया. पीड़िता ने बताया कि पकड़ा गया आदमी उसका पति है और वह दीवार फांदकर उसके कमरे में पहुंचा और तेज धार औजार से उसका रेतने की कोशिश की. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर सीएमओ ऑफिस के करीब किराए के मकान में रह रही सीमा नाम की महिला को बीती रात उसके पति ने गला रेत कर मारने की कोशिश की. चोट के निशान साफ-साफ महिला के गर्दन पर देखा जा सकता है. पीड़िता अपने पति से अलग रहकर एक नर्सिंग होम में नौकरी कर अपना व बच्चों का भरण पोषण करती है. महिला का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंज आकर वो अपने मायके चली गई और कुछ दिन बाद जीविका चलाने के लिए प्राइवेट नौकरी करने लगी व किराए के मकान में रहने लगी.