रायबरेली:उत्तर प्रदेश में तेज बारिश (heavy rain in UP) हो रही है. रायबरेली में भरभरा एक मकान शुक्रवार को गिरा गया. हादसे में दंपति समेत 5 लोग मलबे में दब गये और ढाई साल के बच्चे की मौत (death of a newborn house collapsed in up) हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शहर कोतवाली क्षेत्र के मुर्रैयापुर में शुक्रवार का मामला है.
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से अब आदमी की जान जोखिम में पड़ गई है. शुक्रवार की सुबह रायबरेली की सदर कोतवाली क्षेत्र में बारिश की वजह से एक मकान अचानक से भरभराकर (house collapsed due to heavy rain in Rabareli) कर गिर गया और उसके नीचे दंपति समेत पांच लोग दब गये. आस-पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई.
पढ़ें-उन्नाव में बारिश का कहर, मकान गिरने से चार लोगों की मौत