उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद से पीड़ित महिला को थाने से भगाया, न्याय की आस लेकर पहुंची एसपी के पास - बड़ी भाभी की जमकर पिटायी

रायबरेली में घरेलू विवाद में छोटे भाई के परिजनों ने बड़े भाई की पत्नी की जमकर पिटायी कर दी. इस घटना के बाद पीड़ित महिला जब न्याय की आस लेकर थाने पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने रिश्वत की मांग की.

Etv Bharat
पीड़ित महिला

By

Published : Aug 8, 2022, 4:34 PM IST

रायबरेली: जिले में गत 2 अगस्त को घरेलू विवाद की शिकार पीड़ित महिला न्याया की आस में दर-दर भटक रही है. पुलिस थाने से न्याय नहीं मिला तो वह सोमवार को अपने पति से साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद रुकसाना ने अपनी व्यथा बताई और आरोपियों की बर्बरता भी दिखाई. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला है.

रुकसाना ने बताया कि 2 अगस्त को उसकी देवरानी से वाद -विवाद हो गया था, जिस पर उसकी देवरानी ने अपने पति और भाइयों को बुला लिया. उसने बताया कि घटना के समय उसका पति भी घर पर नहीं था. वह काम के सिलसिले में बाहर रहता है. उसको अकेला पाकर देवरानी नीलू, देवर बाबू और उसके दो भाइयों सैफी और जीशान ने लाठी-डंडों और लोहे की रड से उस पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःअयोध्या में जान देकर युवती ने बचाई इज्जत, आरोपी गिरफ्तार

शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए. उसने आरोप लगाया कि उसका मोबाइल, गले की लॉकेट और घर में रखे पैसे भी वो ले गए. वह किसी तरह चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने उससे रिश्वत की मांग की. उसने आरोप लगाया कि एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो वे सीधे न्याय के लिए एसपी के पास पहुंची.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details