उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए सीएम योगी: अमित शाह - amit shah attacked opposition

रायबरेली में गृहमंत्री अमित शाह ने सपा को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि अब यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है, सिर्फ बजरंगबली हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां कोई बाहुबली या माफिया है क्या?

etv bharat
Amit Shah in Raebareli, गृहमंत्री अमित शाह, ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र, Unchahar Assembly Constituency, चौथे चरण में मतदान , Polling in the fourth phase, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Assembly Election 2022, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up Assembly chunav 2022, UP Assembly Election 2022, up election news in hindi, यूपी विधानसभा चुनाव , न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, तिंदवारी विधानसभा सीट, Tindwari assembly seat, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी रामकेश निषाद, bjp candidate Ramkesh Nishad, home minister amit shah, amit shah attacked opposition,

By

Published : Feb 19, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:59 PM IST

रायबरेली/बांदा: जिले के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के कमोली गांव पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि अब यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है, सिर्फ बजरंग बली हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां कोई बाहुबली या माफिया है क्या? ऐसे लोगों को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किए हैं. योगी सरकार ने प्रदेश से बाहुबलियों और माफियाओं को खदेड़ दिया है.

गृहमंत्री ने सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ-बबुआ की सरकार में विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये यहां से दिल्ली जाते थे और हम दिल्ली से बिजली लेकर आए. उन्‍होंने कहा कि इतने वर्षों तक सपा-बसपा-कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर वोट लिए. लेकिन नरेन्द्र मोदी जी के अलावा कोई प्रधानमंत्री ऐसे नहीं हुए जिन्होंने गरीबों का भला किया हो. भाजपा सरकार ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है.

यूपी में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए सीएम योगी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई साल तक बुआ-भतीजा की सरकार चली. इन्होंने तुष्टिकरण, जातिवाद, परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं किया. रायबरेली तो गांधी परिवार की सीट रही है. भाजपा के शासन में आने से पहले क्या रायबरेली में बिजली आती थी क्या? अब भाजपा सरकार में 22-24 घंटे तक बिजली आती है.

गौरतलब है कि रायबरेली में चौथे चरण में मतदान होगा. इसी के चलते जिले में अलग-अलग विधानसभाओं राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं का लगातार आगमन हो रहा है. शनिवार को जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, हरचंदपुर, सरेनी और बछरांवा में नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं, वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा के कमोली गांव पहुचे और वंहा उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. भारी भीड़ को देख अमित शाह जोश से लबरेज दिखे.

वहीं, दूसरी ओर अपने चुनावी दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह बांदा पहुंचे. जहां पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में यहां पर विकास नहीं हुआ लेकिन हमारी सरकार में यहां पर तेजी से विकास हुआ. हम यहां पर केन बेतवा लिंक परियोजना के जरिए क्षेत्र से पानी की समस्या को दूर करने जा रहे हैं.

वहीं, बुंदेलखंड कॉरिडोर के बन जाने से यहां पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में यहां पर कट्टे और गोलियां बनते थे. लेकिन अब हमारी सरकार में यहां पर बनी मिसाइलें और गोला-बारुद पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को खत्म करने का काम करेंगे.

इसके अलावा अन्य कई मुद्दों को लेकर जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. वहीं, अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा. वहीं, अमित शाह के यहां पहुंचने पर इनकी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया.

वहीं, अमित शाह ने जनसभा में आए हुए लोगों से भारतीय जनता पार्टी के तिंदवारी विधानसभा के प्रत्याशी रामकेश निषाद को वोट देने की अपील की. अमित शाह ने कहा कि एक बार फिर से सब लोग बीजेपी की यूपी में सरकार बनवाएं. जिससे कि यहां का तेजी से विकास हो सके.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली काशी व गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की क्लास, पूर्वांचल की हर एक सीट की हुई समीक्षा



जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि यह वीरों की भूमि है और यहां की वीर गाथाएं आज भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखी हुई है. 2014 और 2017 के चुनाव में यहां की जनता ने बीजेपी को सभी सीटें देने का काम किया था, जिसके बाद हमारी सरकार ने यहां का तेजी से विकास भी किया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार में बहन -बेटियां सुरक्षित हैं लेकिन अखिलेश यादव इस पर उंगली उठाते हैं. कहा जाए तो उनकी आंखों में पीला चश्मा लगा हुआ है और जिसके कारण उन्हें सब कुछ पीला ही पीला दिखाई देता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details