उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया खाद्य सामग्री के वाहनों को रवाना - रायबरेली में घर घर पहुंचाए जा रहे खाद्य साम्रगी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लॉकडाउन के बाद से जरूरी खाद्य सामग्री के लिए लोग भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे थे. ऐसे में सरकार के निर्देश पर डीएम ने खाद्य साम्रगी से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रायबरेली मे खाद्य आपूर्ति शुरू.
हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया खाद्य सामग्री को रवाना

By

Published : Mar 27, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन पहल करते दिख रहा है. व्यापार मंडल के सहयोगियों के साथ प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में खुद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने खाद्य सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राशन के अलावा हरी सब्जियों की खेप अलग अलग मोहल्लों के लिए भेजी गई.

लॉकडाउन के बाद से ही जरूरी खाद्य सामग्री की खातिर भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ रहा था. इसी बीच प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरते जाने के बाद लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में प्रशासन अब दावा कर रहा है कि हर हाल में लोगों की सभी जरूरी सामग्रियों को उनके घरों पर ही मुहैया कराया जाएगा.

जिला कलेक्टरेट परिसर में कई वाहनों पर विभिन्न खाद्य पदार्थो के अलावा सब्जी और अन्य जरूरी वस्तुओं से लदे वाहनों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवानगी से पहले ही प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि शहर के सभी इलाकों में इनके जरिए आपूर्ति की जा सके.

ये भी पढ़ें-रायबरेली: जब सड़क पर फूटा डीएम का गुस्सा, घर से निकलने वालों पर दिखाई सख्ती

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details