रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए सरकार के निर्देश पर अब जिला प्रशासन पहल करते दिख रहा है. व्यापार मंडल के सहयोगियों के साथ प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में खुद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने खाद्य सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राशन के अलावा हरी सब्जियों की खेप अलग अलग मोहल्लों के लिए भेजी गई.
लॉकडाउन के बाद से ही जरूरी खाद्य सामग्री की खातिर भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ रहा था. इसी बीच प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरते जाने के बाद लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में प्रशासन अब दावा कर रहा है कि हर हाल में लोगों की सभी जरूरी सामग्रियों को उनके घरों पर ही मुहैया कराया जाएगा.