उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा - स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रायबरेली में मंच से नारा लगाया था कि 'मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम'. इसके विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी उतर आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 8:18 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य के रायबरेली में दिए गए बयान का वीडियो.

रायबरेली: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन अपने द्वारा दिए गए बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके द्वारा रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद पूरे प्रदेश में बड़ा बवाल मचा था. उसके बाद पंडों और पुजारियों को लेकर दिए गए बयान ने भी हंगामा कराया था. ये सब मामले अभी ठंडे भी नहीं पड़े थे कि एक बार फिर उन्होंने भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू वाहिनी के रायबरेली जिला महामंत्री ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है. बताते चलें कि सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली के दौरे पर थे. उन्होंने गौरा विकासखंड के चरुहार गांव में संचालित महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया था. इस दौरान उनके साथ स्वामी प्रसाद मौर्य भी थे.

कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंच से नारा लगाया था कि 'मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम'. इस नारे से कहीं न कहीं हिन्दू युवा वाहनी के जिला महामंत्री के साथ कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने इसके खिलाफ आज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ेंः आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती दौड़ में फर्जीवाड़ा, दोस्त की जगह पर फर्जी एडमिट कार्ड लेकर दौड़ने पहुंचा नाबालिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details