उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक पलटा, दो की मौत - two died in raebareli

यूपी के रायबरेली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने होटल पर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक होटल पर पलटा
तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक होटल पर पलटा

By

Published : Mar 8, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 2:31 PM IST

रायबरेली:जिले में सोमवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया चौराहे पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब अमेठी की ओर जा रहा मौरंग भरा ओवरलोड ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने होटल पर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी रेस्क्यू में जुट गए.

जानकारी देते डॉक्टर

जानिए पूरा मामला

सोमवार सुबह 8 बजे एक मौरंग भरा हुआ ट्रक रायबरेली से अमेठी की ओर जा रहा था, जैसे ही वह मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया चौराहे पर पहुंचा चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिससे बाद ट्रक सड़क किनारे बने होटल पर पलट गया. सुबह का समय होने के कारण कई लोग चाय पी रहे थे जो कि ट्रक के नीचे दब गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ सरकारी अमला वंहा पहुंच गया और रेस्क्यू में जुट गया.

स्थानीय नागरिक ने बताया कि तीन लोगों को अब तक बाहर निकाला गया है, जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने एक अधेड़ रफीक और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को मोर्चरी में रख दिया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details