रायबरेली:जिले में सोमवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया चौराहे पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब अमेठी की ओर जा रहा मौरंग भरा ओवरलोड ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने होटल पर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी रेस्क्यू में जुट गए.
जानिए पूरा मामला
सोमवार सुबह 8 बजे एक मौरंग भरा हुआ ट्रक रायबरेली से अमेठी की ओर जा रहा था, जैसे ही वह मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया चौराहे पर पहुंचा चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिससे बाद ट्रक सड़क किनारे बने होटल पर पलट गया. सुबह का समय होने के कारण कई लोग चाय पी रहे थे जो कि ट्रक के नीचे दब गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ सरकारी अमला वंहा पहुंच गया और रेस्क्यू में जुट गया.
स्थानीय नागरिक ने बताया कि तीन लोगों को अब तक बाहर निकाला गया है, जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने एक अधेड़ रफीक और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को मोर्चरी में रख दिया गया है.