उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः तेज रफ्तार क्रेन लोन नदी में समाई, चालक की मौत - क्रेन लोन नदी में गिरी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार क्रेन पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लोन नदी में समा गई. इस हादसे में क्रेन चालक की मौत होई गई.

क्रेन हादसा.
क्रेन हादसा.

By

Published : Oct 15, 2020, 10:40 AM IST

रायबरेलीः लालगंज कोतवाली क्षेत्र के NH-232 रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर बुधवार देर रात एक मिनी क्रेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाया, जिसके बाद बड़ी क्रेन की मदद से नदी में गिरी क्रेन को निकाला गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और केबिन में फंसे चालक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई है.

क्रेन हादसा.

बताया जा रहा है कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पीर अलीपुर गांव के पास लोन नदी के पुल से देर रात एक तेज रफ्तार क्रेन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. क्रेन के नदी में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी.

वहीं मौके पर भारी संख्या में थाना पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद बड़ी क्रेन को बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से जब क्रेन को बाहर निकाला गया तो उसमें ड्राइवर का शव भी केबिन में फंसा मिला. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः-सात महीने बाद आज से खुल रहे हैं सिनेमा हॉल, जानिए क्या हैं नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details