उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः 15 दिनों से प्रधानाध्यापक गैरहाजिर, शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा स्कूल - gangaganj primary school

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला महराजगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगागंज का है. यहां तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक दोनों ही 15 दिन से गैरहाजिर हैं.

प्राथमिक विद्यालय गंगागंज

By

Published : Oct 18, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीःगांव के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है, जिनके कंधो पर अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी है वो लापरवाही की हद पार किए हुए हैं.

प्राथमिक विद्यालय गंगागंज.

ऐसा ही एक मामला महराजगंज तहसील के गंगागंज प्राथमिक विधालय में देखने को मिला. विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक 15 दिनों से गैरहाजिर थे. वहीं विद्यालय चलाने की जिम्मेदारी वहां पर तैनात एक शिक्षामित्र के भरोसे है.

अपनी बदहाली और बदइंतजामी का हाल बयान कर रहा यह विद्यालय महराजगंज तहसील का गंगागंज प्राथमिक विद्यालय है. इस विद्यालय में पिछले 2 अक्टूबर से यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक उपेंद्र यादव नहीं आए. साथ ही यहां पर तैनात सहायक अध्यापक भी गैरहाजिर हैं.

विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी यहां पर तैनात एक शिक्षामित्र की है. स्कूल में 5 अक्टूबर से मिड डे मील भी नहीं बना, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मामला संज्ञान में आने पर जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई और जांच रिपोर्ट आते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया.

मामले की जानकारी जैसे ही हुई, इसकी जांच कराई गई. मामला सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.
-पी एन सिंह, बीएसए

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details