उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10th RESULT: रायबरेली में हर्षित और सौम्या ने किया टॉप - सीबीएसई की दसवीं परीक्षा

CBSE 10th के परीक्षा परिणाम में इस बार भी रायबरेली जिले में बेटियों ने बाजी मारी. वहीं कई छात्रों ने भी अच्छे अंक हासिल किए. लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र हर्षित राय और छात्रा सौम्या शुक्ला ने 98% अंकों के साथ जिले में टॉप किया.

etv bharat
रायबरेली टॉपर.

By

Published : Jul 16, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः बुधवार को सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परीक्षा के परिणाम को जारी किया. जिले के तमाम मेधावी छात्र बेहतरीन अंकों के साथ सफल हुए. इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का दबदबा बरकरार रहा और कई बेटे भी ऐसे रहे जिन्होंने अपने परिणाम से सबको गौरवान्वित किया. शहर के एलपीएस के छात्र हर्षित राय और छात्रा सौम्या शुक्ला ने 98% अंकों के साथ अग्रणी स्थान हासिल किया.

वहीं गोरा बाजार स्थित केंद्रीय विद्यालय में टॉप 3 में बेटियां ही शुमार रहीं. 96.8% अंकों के साथ भावना शर्मा स्कूल में सबसे आगे रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर तोको सानिया और हर्षिता भट्ट दोनों ने 95% अंक हासिल किए. 98% अंकों के साथ पास हुई एलपीएस की टॉपर छात्रा सौम्या शुक्ला के पिता रत्नेश कुमार शुक्ला व्यापारी हैं. वहीं उनकी मां पूनम शुक्ला गृहणी हैं. आगे चलकर सौम्या भारतीय सेना की एयरफोर्स विंग को ज्वाइन करना चाहती हैं. सौम्या देश सेवा के इस जज्बे को पूरा करने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करने पर विश्वास रखती हैं.

एलोन मस्क को अपना आइडियल मानते हैं हर्षित
लखनऊ पब्लिक स्कूल के टॉपर छात्र हर्षित राय के पिता पवन कुमार राय एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में वरिष्ठ प्रबंधक के रुप मे कार्यरत हैं. वहीं मां सुषमा राय गृहणी जरुर हैं, लेकिन बेटे को कैरियर से जुड़ी गाइडेंस भी भरपूर देती हैं. 98% प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हर्षित भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं. अमेरिका की नामी कंपनी SpaceX के संस्थापक एलोन मस्क को अपना आइडियल मानते हैं.

इसरो की साइंटिस्ट बनना चाहती हैं तोको सानिया
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा तोको सानिया के पिता विजय बहादुर एलआईसी में एजेंट हैं. बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली तोको ने 95% अंक लाकर सभी का नाम रौशन किया है. बेटी की कामयाबी से मां अनिता भी गदगद हैं. भविष्य में तोको इसरो की साइंटिस्ट बनने की अभिलाषा रखती हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details