रायबरेलीः बुधवार को सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परीक्षा के परिणाम को जारी किया. जिले के तमाम मेधावी छात्र बेहतरीन अंकों के साथ सफल हुए. इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का दबदबा बरकरार रहा और कई बेटे भी ऐसे रहे जिन्होंने अपने परिणाम से सबको गौरवान्वित किया. शहर के एलपीएस के छात्र हर्षित राय और छात्रा सौम्या शुक्ला ने 98% अंकों के साथ अग्रणी स्थान हासिल किया.
वहीं गोरा बाजार स्थित केंद्रीय विद्यालय में टॉप 3 में बेटियां ही शुमार रहीं. 96.8% अंकों के साथ भावना शर्मा स्कूल में सबसे आगे रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर तोको सानिया और हर्षिता भट्ट दोनों ने 95% अंक हासिल किए. 98% अंकों के साथ पास हुई एलपीएस की टॉपर छात्रा सौम्या शुक्ला के पिता रत्नेश कुमार शुक्ला व्यापारी हैं. वहीं उनकी मां पूनम शुक्ला गृहणी हैं. आगे चलकर सौम्या भारतीय सेना की एयरफोर्स विंग को ज्वाइन करना चाहती हैं. सौम्या देश सेवा के इस जज्बे को पूरा करने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करने पर विश्वास रखती हैं.