हापुड़ः केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सीएचसी में सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री जनरल वीके सिंह ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ वार्ता की.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने धौलाना सीएचसी को 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए. ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें- सीएम का पूर्वांचल दौराः वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि हमारे यहां सभी सीएचसी में टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है, जो भी व्यक्ति टेस्टिंग के लिए आता है, उसकी हम टेस्टिंग कराते हैं. पहले एंटीजन करते हैं और एंटीजन में नेगेटिव आया तो बाद में उसका आरटी पीसीआर (RT-PCR) भी लेते हैं. डीएम ने कहा कि सभी सीएचसी पर पीएचसी पर ओपीडी की सुविधा मौजूद है. वैक्सीनेशन भी यहां पर चल रहा है.
ऑक्सीजन कोनसिजिनेटर के माध्यम से हर सीएचसी पर दस-दस ऑक्सीजन बेड भी सुचारू रूप से चल रहे हैं.