रायबरेली:कोरोना संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की मां और सदर विधायक अदिति सिंह की दादी का निधन हो गया. 87 वर्षीय कमला सिंह रविवार से कोरोना संक्रमित बताई जा रही थी. उनका इलाज एम्स के L3 कोविड केअर अस्पताल में चल रहा था. मंगलवार को वह कोरोना से जंग हार गई.
रायबरेली में मंगलवार को कोरोना से हुई 4 मौतें
मंगलवार को रायबरेली में 178 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि पहले से संक्रमित 485 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 3,091 हैं. इनमें से 2,752 मरीज होम आइसोलेट कराए गए हैं. रेलकोच के एल-2 अस्पताल में 167 और एम्स के एल-3 अस्पताल में 22 मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.