रायबरेली:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में आगामी 5 फरवरी को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. संस्थान में साल 2020 के पहले रोजगार मेले के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा किया जा रहा है. रोजगार मेले के जरिए संस्थान के विभिन्न ट्रेडों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की बात कही जा रही है.
रायबरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा रोजगार मेला, छात्रों को मिलेगा मौका - रायबरेली खबर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार में 5 फरवरी को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
रोजगार मेले में छात्रों को मिलेगा मौका.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: नियमों को ताक पर रखकर नहीं चलेंगे स्कूली वाहन, कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन
राजस्थान में टाटा मोटर्स विनय संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल प्रभारी ने दावा किया है कि विगत वर्षों में संस्थान में प्लेसमेंट के सिलसिले में टाटा मोटर्स और हीरो मोटर कॉर्प समेत देश की कई नामचीन कंपनियां शिरकत कर चुकी हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST