रायबरेली : लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद जिले की राजनीति अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के इर्द गिर्द घूमने लगी है. मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज कांग्रेसी नेता अब भाजपाई हो चले हैं, लिहाजा कांग्रेस के पक्ष में लामबंद कुछ पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने की जुगत में हैं. इसके लिए दो बार और प्रयास हो चुका है, लेकिन सफलता नहीं मिली.
रायबरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग करने आ रहे सदस्यों पर हमला - raebareilly news
रायबरेली में जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर विरोधी दल के लोगों ने पथराव किया. प्रशासनिक शिकायत लेकर बछरावा जा रहे जिला पंचायत सदस्य इस हमले में घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहा जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर आज एक बार फिर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य जिलाधिकारी से मिलकर वर्तमान अध्यक्ष की अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाह रहे थे. आरोप है कि लखनऊ की ओर से आ रहे जिला पंचायत सदस्यों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया और उनकी गाड़ियों को टक्कर मारी गई, जिससे कि एक जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए. वहीं जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि कुछ लोगों को हमलावर अगवा कर ले गए हैं.
देखें क्या है आरोप:
- जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह काबिज है.
- जिला पंचायत सदस्य लगातर जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाकर उनका विरोध कर रहे हैं.
- इसके साथ ही सदस्य प्रशासन से अविश्वास प्रस्ताव की भी मांग करते रहे हैं.
- सदस्यों का आरोप है कि प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में उनकी नहीं सुन रहा है.
- इसके बाद सदस्यों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
- उच्च न्यायालय ने बहुमत साबित करने के लिए आज की तारीख तय की थी.
- सदस्यों का आरोप है कि प्रशासन दबाव बनाने के लिए उनपर मुकदमे दर्ज करा रहा है. इसी की शिकायत लेकर वो बछरावा पहुंचे.
- इस दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. हमले में खीरो से जिला पंचायत सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.