रायबरेली: जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से हलकान खाकी ने बुधवार देर रात चेकिंग की. इस दौरान भदोखर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि वहां मौजूद पुलिस टीम ने इसकी सूचना वायरलेस से इलाके के पुलिसकर्मियों को दी और घेराबंदी शुरू की गयी. इसी बीच एसओजी टीम को जानकारी मिली कि बाइक सवार तीनों लोग नरपतगंज में मौजूद हैं. जब यहां डलमऊ पुलिस और एसओजी ने उनकी घेराबंदी की तो उन्होंने टीम पर फायरिंग की.
इस फायरिंग में एसओजी टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस वाहन का सामने का शीशा टूट गया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश घायल हो गया लेकिन मौके का फायदा उठाकर उसके दो साथी भाग निकले. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल बदमाश की शिनाख्त मनोज के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें- सावन 2021: भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो नियमित रूप से करें इन मंत्रों का जाप
पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मियों से मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली और एनकाउंटर के दौरान भाग निकले दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. रायबरेली पुलिस मनोज का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.