उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: गांव के बाहर युवती का मिला शव, 1 मार्च को होनी थी शादी

यूपी के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव के बाहर युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मृतक युवती की 1 मार्च को शादी होनी थी.

etv bharat
गांव के बाहर युवती का मिला शव

By

Published : Feb 26, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के फतेह बहादुर का पुरवा गांव के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका की 1 मार्च को शादी थी और मंगलवार को वह घर से शादी की शॉपिंग करने के लिए निकली थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

गांव के बाहर मिला युवती का शव.

मृतका की 1 मार्च को शादी होनी थी और मंगलवार दोपहर खरीदारी करने के लिए घर से निकली थी. काफी देर के बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार को लड़की का शव गांव के बाहर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पास मौजूद सामान की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाइल गायब मिला. पुलिस मुताबिक प्रथमदृष्टया गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

प्रथम दृष्टया गला घोंटकर युवती की हत्या का अंदाजा लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
- स्वप्निल ममगाई, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details