रायबरेली: जिले के डलमऊ कोतवाली की घुरवारा बाजार में सोमवार को एक लड़की से छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक की हरकत से आजिज लड़की ने सरेआम उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. हद तो तब हो गई, जब घटनास्थल से चंद कदमो की दूरी पर बनी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने युवक को युवती से बचाकर मौके से भगा दिया.
हाल ही में लखनऊ में एक लड़की के द्वारा चौराहे पर सरेआम पिटाई के मामले ने जमकर तूल पकड़ा था. अभी वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज जिले की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की घुरवारा चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक लड़की ने एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. लड़की का आरोप है कि युवक उसका पीछा कर रहा था और उससे उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था. लड़की के मना करने के बावजूद युवक नहीं माना तो युवती का पारा हाई हो गया और सरेराह चप्पलों से आरोपी की धुनाई कर दी. हालांकि, घटनास्थल के नजदीक चौकी पर पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस घटना की भनक नहीं लग सकी. लड़की ने बताया कि वो हिंदू समाज से ताल्लुक रखती है. एक विशेष समुदाय का युवक उसका पीछा कर छींटाकसी कर रहा था. इतना ही नहीं उसने कई लड़की से मोबाइल नंबर की डिमांड की. इनकार करने के बावजूद वो कभी दूर तक पीछा करता आ रहा था.