रायबरेलीः शहर में अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली उजागर होने के बावजूद विभागीय अधिकारी चेत नहीं रहे हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मानक विहीन निर्माण के जरिए ही करोड़ों की सीवर लाइन डालने का प्रोजेक्ट परवान चढ़ता दिख रहा है. निर्माण कार्य में खुलेआम पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उच्चस्तरीय टीम गठित कर पड़ताल करने की बात कही जा रही है.
रायबरेली: पीली ईंट से किया जा रहा अमृत योजना निर्माण कार्य, डीएम ने दिए जांच के आदेश - fraud in sewer construction in raebareli
यूपी के रायबरेली जिले में अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आया है, जहां सीवर लाइन के निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. मामले में जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल शहर में महीनों से सीवर लाइन डालने का कार्य प्रगति पर है. शहर के सिविल लाइन चौराहे से परशदेपुर रोड होते हुए सीवर लाइन को शारदा नहर तक ले जाना है, जिस कार्य को करोड़ों की लागत से पूरा किया जा रहा है. इस अमृत योजना के तहत निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है.
निर्माण कार्य में धांधली की सूचना मिली है. अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) और अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है. टीम से पूरे मामले की पड़ताल कर जल्द रिपोर्ट देने की बात कही गई है. किसी भी सूरत में सरकारी योजनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शुभ्रा सक्सेना, जिलाधिकारी