उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पीली ईंट से किया जा रहा अमृत योजना निर्माण कार्य, डीएम ने दिए जांच के आदेश - fraud in sewer construction in raebareli

यूपी के रायबरेली जिले में अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आया है, जहां सीवर लाइन के निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. मामले में जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

पीली ईंटों का प्रयोग
पीली ईंटों का प्रयोग

By

Published : Feb 15, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः शहर में अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली उजागर होने के बावजूद विभागीय अधिकारी चेत नहीं रहे हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मानक विहीन निर्माण के जरिए ही करोड़ों की सीवर लाइन डालने का प्रोजेक्ट परवान चढ़ता दिख रहा है. निर्माण कार्य में खुलेआम पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उच्चस्तरीय टीम गठित कर पड़ताल करने की बात कही जा रही है.

सीवर लाइन के निर्माण में पीली ईंटों का हो रहा प्रयोग.

दरअसल शहर में महीनों से सीवर लाइन डालने का कार्य प्रगति पर है. शहर के सिविल लाइन चौराहे से परशदेपुर रोड होते हुए सीवर लाइन को शारदा नहर तक ले जाना है, जिस कार्य को करोड़ों की लागत से पूरा किया जा रहा है. इस अमृत योजना के तहत निर्माण में पीली ईंटों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है.

निर्माण कार्य में धांधली की सूचना मिली है. अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) और अधिशासी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है. टीम से पूरे मामले की पड़ताल कर जल्द रिपोर्ट देने की बात कही गई है. किसी भी सूरत में सरकारी योजनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शुभ्रा सक्सेना, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details