रायबरेली : हरचन्दपुर विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक के खिलाफ खीरो थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर देने वाले शख्स ने आरोप लगाया कि सपा विधायक, उनके भाई और साले ने भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए नौ लाख रुपये लिए थे. उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया था. जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. अपने पैसे वापस मांगे तो एक चेक दिया गया, जोकि बाउंस हो गया.
नौकरी के नाम पर लिए नौ लाख रुपये : खीरो थाना क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी रामनरेश ने शनिवार शाम तहरीर दी कि हरचन्दपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राहुल राजपूत, उनके भाई रोहित राजपूत व साले केके लोधी ने उसके छोटे भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख रुपये लिए. उसके भाई को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी का फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया. इस पर सभी हस्ताक्षर राहुल राजपूत ने बनाए थे. उसके बाद उसके भाई को बाराबंकी के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर ले जाकर बैठाया. उसका एक बैंक खाता भी खुलवाया. कहा गया कि इसी बैंक खाते में तनख्वाह आएगी. साथ ही जल्द गृह जनपद में ट्रांसफर कराने का भी भरोसा दिया.
लगाया आरोप- जान से मारने की धमकी दी : रामनरेश ने पुलिस को बताया कि जब उसे इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उसने विधायक से अपने पैसे वापस मांगे. इस पर उन्होंने एक चेक उसे दिया, जोकि बाउंस हो गया. जब दोबारा पैसा मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. खीरो थाना प्रभारी देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि सपा विधायक, उनके भाई और साले के नाम पर धोखधड़ी की शिकायत आई थी. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.