रायबरेलीःजिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में गेंहू काटकर वापस आ रहे किसान व मजदूर बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए. चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने चारों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया.
रायबरेलीः बिजली के तार की चपेट में आने से 4 मजदूर झुलसे - रायबरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गेंहू काटकर वापस आ रहे चार मजदूर बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए. चारों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया है.
![रायबरेलीः बिजली के तार की चपेट में आने से 4 मजदूर झुलसे तार की चपेट में आए चार मजदूर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6860789-500-6860789-1587316510346.jpg)
मामला जिले की डलमऊ तहसील का है, जहां रविवार देर शाम कोदऊमऊ मजरे पखरौली गांव के कृपाल, सुमित, संदीप व सुमित गांव के ही राजकुमार के खेत से गेंहू ट्रैक्टर में लाद कर घर जा रहे थे.
इसी बीच ट्राली बिजली के खम्बे के स्टे वायर से उलझ गई और चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया. इससे तार समेत बिजली का पोल ट्राली पर गिर गया. हादसे से चारों मजदूर तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.