रायबरेलीःपुलिस अधीक्षक के कार्यालय के किरण हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने अंतरराज्यीय चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के जेवरात, चालीस हजार की नगदी के साथ ही चार अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं. पकड़े गए चारों चोर पड़ोसी जनपद से जिले में आकर एक ही रात में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते थे. डीह क्षेत्र में भी उन्होंने आठ मार्च को एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसी के चक्कर मे चारों की तलाश करते हुए मटियरवा चौराहे से धर दबोचा.
कई चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम
जानकारी के अनुसार पकड़े गए चारों शातिर रामू, प्रेमचंद्र,अरबाज व शमीम हैं, जोकि पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ व उदयपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. चोरों अपराधियों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया की पकड़े गए शातिर चोरों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें से एक डीह थाना क्षेत्र की भी है.