रारायबरेली:जनपद में चार युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इस मामले के बाद उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र के सभी रास्तों को भी सील कर दिया गया है. वहीं गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
रायबरेली में 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - रायबरेली में कोरोना वायरस के कुल केस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही उस गांव के सभी लोगों की जांच की जा रही है.
चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जनपद में सोमवार को कैर गांव के चार युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. संक्रमित चारों युवकों को शहर के एक स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए 18 लोगों को बछरांवा के क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है.
चारों व्यक्ति 15 मई को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से मुम्बई से वापस रायबरेली लौटे थे. जिला प्रशासन ने इन लोगों के गांव को हॉटस्पॉट बनाने का निर्णय लिया. इसके साथ ही आवागमन के 27 रास्तों को भी बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव का सर्वे कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुट गई है. इस बीच ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुएं डोर-टू-डोर डिलीवरी कराई जा रही है.