रायबरेलीः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. दरअसल गुरुवार को जिले से जारी प्रेस रिलीज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 4 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
रायबरेली: 4 कोरोना संक्रमितों को मिली अस्पताल से छुट्टी, प्रशासन ने ली राहत की सांस - कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. ठीक हुए सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी.
4 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 47 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद शहर के दो क्षेत्र समेत बछरांवा, ऊंचाहार व सलोन को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है. हाल ही में जिले के एक निजी चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद लोगों में दहशत है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है.
गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने और उनके स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली.