रायबरेली :पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचे. वह लखनऊ से सड़क मार्ग से आईटीआई गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अफसरों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति से वन नेशन वन इलेक्शन पर बातचीत की.
एक राष्ट्र एक चुनाव के गिनाए फायदे :पूर्व राष्ट्रपति ने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे गिनाए. उन्होंने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की. शहर के शिवाजी नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है. यह देश हित में है. जनता को इससे बहुत लाभ मिलेगा. कई दलों से सहयोग मांगा गया है. मुझे इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. मैं इसके लिए समर्थन मांग रहा हूं.