उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 5 बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का निधन, PGI में ली अंतिम सांस - अखिलेश सिंह ने पीजीआई में अंतिम सांस

रायबरेली जिले की सदर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे दबंग नेता अखिलेश सिंह का कैंसर की बीमारी के चलते आज सुबह चार बजे निधन हो गया. पूर्व विधायक ने लखनऊ स्थित पीजीआई में अंतिम सांस ली.

पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का निधन.

By

Published : Aug 20, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:सदर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का मंगलवार सुबह तड़के चार बजे पीजीआई में निधन हो गया. बता दें कि अखिलेश सिंह कैंसर से पीड़ित थे. वह रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई आए थे, जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अखिलेश सिंह का इलाज सिंगापुर से भी चल रहा था.

विधायक बेटी अदिति सिंह के साथ अखिलेश सिंह. (फाइल फोटो)
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: सरकारी अस्पतालों में नहीं कम पड़ेगी दवाई, ऑनलाइन डिमांड भेजने की व्यवस्था शुरू

अखिलेश सिंह पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. उसके बाद लगातार कई बार वो रायबरेली सदर सीट से विधायक रहे. बाद में कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद भी विधानसभा चुनावों में अपार बहुमत से जीतते रहे. अपने क्षेत्र में अखिलेश सिंह की छवि 'रॉबिनहुड' की थी.

वर्तमान में रायबरेली सदर से अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई हैं. 90 के दशक से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले अखिलेश सिंह पहली बार 1992 में विधायक बने थे. उसके बाद लगातार 2017 तक वह विधानसभा के सदस्य बने रहे. बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पूर्व विधायक ने मोदी सरकार का समर्थन किया था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details