रायबरेली: लॉकडाउन के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि दुकानदारों की ओर से सामान की ज्यादा कीमत ली जा रही है. ऐसी शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को रायबरेली की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की निगरानी में टीम बनाकर ऐसे दुकानदारों की जांच करने का निर्देश दिया. टीम ने शहर की कई दुकानों में छापा मारा और ग्राहकों से दुकान में मिल रहे सामानों की कीमत के बारे में जानकारी की.
रायबरेली: अधिकारियों की निगरानी में खाद्य विभाग ने की किराना दुकानों की जांच - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने किराना दुकानों की जांच की. इस दौरान टीम ने शहर के अलग-अलग जगहों पर किराना दुकानों में छापेमारी कर खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी कीमतों की जांच की.
![रायबरेली: अधिकारियों की निगरानी में खाद्य विभाग ने की किराना दुकानों की जांच खाद्य विभाग ने की दुकानों की जांच.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6716133-459-6716133-1586358576316.jpg)
रायबरेली शहर के अंदर लोगों की जरूरत के सामानों को बेच रही किराना दुकानों पर उस समय हड़कंप मच गया जब सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की निगरानी में शहर कोतवाली पुलिस की टीम अचानक दुकानों पर पहुच गई. उन्होंने दुकानों पर मिल रहे सामान की गुणवत्ता और उनकी कीमतों की जानकारी ली. इस टीम ने शहर के राना नगर, कचहरी रोड के अलावा और भी कई दुकानों को चेक किया. इस बीच दुकानदारों के चेहरे पर हवाइयां जरूर उड़ती दिखीं, लेकिन टीम को किसी भी तरह की कोई खामी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें-UP के 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट आज रात से होंगे सील