राबरेली: कोरोना वायरस संक्रमण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लाॅकडाउन काे 17 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थल और फूलों की मंडियां बंद हैं. फूलों की बिक्री नहीं होने से फूलों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
रायबरेली: नहीं बिक रहे फूल, लाॅकडाउन में मुरझाए किसानों के चेहरे - raebareli today news
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लाॅकडाउन के कारण फूलों की बिक्री नहीं हो पा रही है. जिसके कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लाॅकडाउन के दौरान बिक्री नहीं होने से खेत में मुरझा रहे फूल
जिले के महराजगंज तहसील के जिहवा गांव के किसान राम किशुन लंबे समय से फूलों की खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहें हैं. इस बार भी उन्होंने दो बीघा जमीन पर गेंदे के फूल की खेती की है. लेकिन लाॅकडाउन के कारण मंदिरों के बंद होने और वैवाहिक आदि कार्यक्रम नहीं होने के कारण फूलों की बिक्री नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि तैयार फूल खेत में ही मुरझा रहे हैं. अगर लाॅकडाउन जल्द खत्म हो गया, तो कुछ नुकसान बच सकता है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST