रायबरेली: गुरुवार को के डलमऊ विकास खंड के पचखरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर से मवेशी चराने गए किशोरों पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से चार किशोर झुलस गए. तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर पास में ही संचालित भट्ठा मालिक ने एम्बुलेंस को फोन किया और घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
जिले में पिछले कुछ माह में आकाशीय बिजली से लगभग 6 लोग हताहत हो चुके हैं. बुधवार को डलमऊ क्षेत्र के पचखरा गांव में घर से बकरी चराने गए पांच बच्चे अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण झुलस गए.