रायबरेली:सरेनी थाना क्षेत्र के गहरौली गांव के पास बीजेपी नेता (ग्राम प्रधान के पति) पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित से मामले की पूछताछ की. साथ ही अधीनस्थों को जांच के दिशा-निर्देश भी दिए.
रायबरेली: अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता को मारी गोली - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीजेपी नेता शिवशरण को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. बदमाशों की फायरिंग में बीजेपी नेता घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीजेपी नेता को मारी गोली.
क्या है मामला
⦁ सरेनी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता शिवशरण सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की.
⦁ फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
⦁ मौके पर पुहंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
⦁ अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित का हाल जाना और जांच का निर्देश दिया.
⦁ बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता शिवशरण अपनी कार से कहीं जा रहे थे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST